नमस्कार,दोस्तों आपका हमारे इस नए आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है । कैसे हैं दोस्तों ,उम्मीद करते हैं आप बहुत अच्छे होंगे ।दोस्तों आज हम आपके लिए एक और बहुत ही बेहतरीन जानकारी लाए हैं । आज हम आपसे बात करेंगे कि लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है यह क्यों जरूरी होता है ? और इसको आप कैसे ले सकते हैं? तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पड़े, आर्टिकल पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे, और ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, जिसमें हम आपको Latest tech news देते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले बात करते हैं हम लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है?
इंश्योरेंस क्या है? What is insurance
दोस्तों कहते हैं ना कि समय किसी के लिए भी नहीं रुकता है। अतः हमें नहीं पता कि आगे समय हमें कहां लेकर जाए क्योंकि समय तो चलता रहता है। भगवान ना करे कभी जिंदगी में ऐसी अनहोनी किसी के साथ हो जाए। जिससे उसके परिवार को परेशानियां के लिए दर-दर लोगों के सामने भटकना पड़े । ऐसे में उस परिवार में कितनी परेशानी होगी ।बच्चों से उनकी पढ़ाई भी छूट सकती है। उनको वह नहीं मिलेगा जो शायद उस व्यक्ति के होने पर मिलता। ऐसे में हमारे पास कुछ ना कुछ ऐसा बैकअप होना चाहिए जो कि व्यक्ति के ना होने के बाद भी उसके परिवार को मिले और इसके काम आता है इंश्योरेंस ।

अगर आपके पास लाइफ इंश्योरेंस है तो आपको कोई भी चिंता की जरूरत नहीं है ।आपने एलआईसी का एक लाइन तो सुनी होगी जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी और यह बिल्कुल सत्य साबित होती है। लाइफ इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी है मगर कुछ लोग इस चीज से हिचकते हैं कराने से ऐसा क्यों वह हम आपको बताएंगे। चलिए यह तो आपने अभी जान लिया कि लाइफ इंश्योरेंस क्या है? अब हम जानेंगे कि लाइफ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है?
लाइफ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है? Why insurance is must.
अब हमने बताया कि एलआईसी जैसा ही कहती है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी। क्योंकि जब आप जिंदगी में कोई पॉलिसी लेते हैं और उसको पूरा करते हैं तो आपको थोड़ा-थोड़ा जोड़ा जोड़ा गया थोड़ा सा रुपए भी आपके लिए आगे जाकर बड़े रूप में मिलता है। जिसको आप कहीं यूज़ करते हैं। यह तो जिंदगी के साथ और आपके परिवार को जो कि उसके आगे बढ़ने में मदद करता है उसको दर-दर नहीं भटकना पड़ने से बचाता है ।
वह आपके जिंदगी के बाद भी मदद करता है आपके परिवार की। उसके बाद भी आपके जिंदगी में मदद करता है परिवार की इसलिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है यह तो हम आपको बता ही देते हैं । लेकिन भारत में लोग इसे लेने से हिचकते हैं। हमारे लिए थोड़ी सी सेविंग करना जरूरी होता है। क्योंकि हमारे और हमारे परिवार के लिए भी जरूरी है ।इसलिए थोड़ा सा बचाया हुआ आपका धन आपको मदद करता है। इसलिए आपको थोड़ा सा रुपए बचाने चाहिए। हम आपको बताएंगे कि आपको कैसे पता लगेगा अब हमें इंश्योरेंस लेना चाहिए।
इंश्योरेंस लेने का सही समय? Right time to buy one?
इंश्योरेंस लेने का समय तो कुछ नहीं है । लेकिन जितना जल्दी आप ले सके उतना ही अच्छा है। क्योंकि आपके ऊपर उस समय कोई जिम्मेदारी नहीं होती है ।ऐसे में अगर आप इसे लेते हैं तो यह आपके लिए अच्छा होगा ।और इसके अलावा आप ही ध्यान रख सकते हैं, कि आपके ऊपर कोई भी प्रकार का कर्ज़ ना हो ।और आपके पास इतना रुपए हो कि सेविंग कर सको तो आपके लिए बहुत ही अच्छा। तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा। इंश्योरेंस लेने का सही समय.
इसी कारण समय किसी ने नहीं देखा है। इसलिए इंश्योरेंस आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप कहीं से भी ले सकते हैं। जैसे लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन या और भी संस्थाएं हैं जो देती है। लेकिन यह ध्यान रखें कि आप कोई एक विश्वसनीय संस्था से ही इंश्योरेंस लें तो ज्यादा अच्छा है। और अब तो आप वहां पर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। अपने घर बैठे। ऐसा नहीं है कि आपको ज्यादा भागा दौड़ी करनी पड़ेगी आप घर बैठे भी अपनी किस्त भर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से। तो इसलिए कोई भी परेशानी नहीं है आपके लिए ।
ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें अगर आप कोई विशेष टॉपिक पर आर्टिकल चाहते हैं तो वह भी लिख सकते हैं। आपने अपना कीमती और बहुमूल्य समय दिया। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद फिर मिलेंगे एक नया आर्टिकल लेकर नमस्कार।और भी Latest tech news के लिए हमें bookmark करें
Best blog to read latest news
Best blog to read
yes good info